गाजीपुर: इन दिनों बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मुख्तार अंसारी के ड्राइवर रहे महेंद्र जायसवाल के घर की कुर्की की गई. इस बारे में सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि इसके साथ ही लगभग 45 लाख की संपत्ति जब्त की गई.
विधायक मुख्तार अंसारी के ड्राइवर रहे महेंद्र जायसवाल पर यह कार्रवाई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश के अनुपालन में की गई. इसी क्रम में डुगडुगी पीटकर सदर कोतवाली के गोड़ा देहाती में पुलिस प्रशासन ने मुनादी के बीच मुख्तार अंसारी के करीबी महेंद्र जायसवाल के दो मकानों को कुर्क करते हुए सील कर दिया. इस दौरान तहसीलदार सदर भी मौके पर मौजूद रहे.
बता दें कि इन दो मकानों में एक मकान महेंद्र जायसवाल की बहन रानी जायसवाल की पुत्रवधू पूजा देवी और दूसरा महेंद्र जायसवाल की सलहज किरण जायसवाल पत्नी नंदलाल जायसवाल के नाम से पंजीकृत है. प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से मुख्तार के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है.
महेंद्र जायसवाल मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग का सक्रिय सदस्य है. आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेशानुसार इसकी दो सम्पत्तियां गैंगेस्टर धारा 14 एक्ट के अंतर्गत कुर्क की गई हैं. दोनों को सील किया गया है. अब यह सरकारी सम्पत्ति है.
ओजस्वी चावला, सीओ सिटी, गाजीपुर