ETV Bharat / state

तीन शातिर महिला चोर गिरफ्तार, बुर्का पहनकर लगातीं थीं चूना - female thief in train

गाजीपुर में जीआरपी की टीम ने 3 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों महिलाएं बुर्का पहनकर ट्रेन में चोरी (Theft by wearing a burqa) किया करतीं थीं.

तीन शातिर महिला चोर गिरफ्तार,
तीन शातिर महिला चोर गिरफ्तार,
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:53 PM IST

गाजीपुर: जनपद के सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने शुक्रवार को 3 शातिर महिला चोर को गिरफ्तार(women thieves arrested in Ghazipur ) किया है. पकड़ी गई महिला चोरों के पास से चोरी की ज्वेलरी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़ी गई महिलाएं सीमा, मनीषा और पुलु बुर्का का सहारा लेकर घटना को अंजाम देती थी. इनके पास से चोरी की ज्वेलरी और सामान भी बरामद किया गया है. पकड़ी गई सीमा, मनीषा दोनों चिरैयाकोट मऊ की रहने वाली हैं और पुलू आजमगढ़ के जहानागंज की रहने वाली है. ये तीनों महिलाए आजमगढ़ और मऊ के रूट पर घटना को अंजाम देती थी.

यह तीनों ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं के सामान और ज्वेलरी को निशाना बनाती थी. 6 अक्तूबर को इन तीनों शातिर महिलाओं ने ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था. शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर गाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये तीनों महिलाएं सीमा, मनीषा और पुलु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बुर्का का सहारा लेकर लेती थी. जैसे ही पकड़े जाने का भय होता था, तो कुछ दूर जा कर बुर्का उतार देती थी या फिर भीड़-भाड़ में छुप जाती थी. हांलाकि पकड़ी गई महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए भीड़ भाड़ वाले जगहों को चुनकर घटना को अंजाम देतीं थीं.

यह भी पढे़ं:महिला चोरों के गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे करती थीं चोरियां


यह भी पढे़ं:ट्रेन में सो रहे यात्रियों का बैग उड़ा लेती हैं ये शातिर महिलाएं, गैंग ने कबूली कई वारदातें

गाजीपुर: जनपद के सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने शुक्रवार को 3 शातिर महिला चोर को गिरफ्तार(women thieves arrested in Ghazipur ) किया है. पकड़ी गई महिला चोरों के पास से चोरी की ज्वेलरी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है.

जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़ी गई महिलाएं सीमा, मनीषा और पुलु बुर्का का सहारा लेकर घटना को अंजाम देती थी. इनके पास से चोरी की ज्वेलरी और सामान भी बरामद किया गया है. पकड़ी गई सीमा, मनीषा दोनों चिरैयाकोट मऊ की रहने वाली हैं और पुलू आजमगढ़ के जहानागंज की रहने वाली है. ये तीनों महिलाए आजमगढ़ और मऊ के रूट पर घटना को अंजाम देती थी.

यह तीनों ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं के सामान और ज्वेलरी को निशाना बनाती थी. 6 अक्तूबर को इन तीनों शातिर महिलाओं ने ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया था. पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था. शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर गाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

ये तीनों महिलाएं सीमा, मनीषा और पुलु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बुर्का का सहारा लेकर लेती थी. जैसे ही पकड़े जाने का भय होता था, तो कुछ दूर जा कर बुर्का उतार देती थी या फिर भीड़-भाड़ में छुप जाती थी. हांलाकि पकड़ी गई महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए भीड़ भाड़ वाले जगहों को चुनकर घटना को अंजाम देतीं थीं.

यह भी पढे़ं:महिला चोरों के गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे करती थीं चोरियां


यह भी पढे़ं:ट्रेन में सो रहे यात्रियों का बैग उड़ा लेती हैं ये शातिर महिलाएं, गैंग ने कबूली कई वारदातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.