ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बनने पर मनोज सिन्हा के गांव में बंटी मिठाइयां - मनोज सिन्हा खबर

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया. इस अवसर पर गाजीपुर के बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाईं और मिठाइयां बांटीं.

मनोज सिन्हा के पैतृक गांव में खुशी.
मनोज सिन्हा के पैतृक गांव में खुशी.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:31 AM IST

गाजीपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल बनाया गया. इस मौके पर उनके पैतृक गांव गाजीपुर में लोगों ने खुशी जाहिर की. छावनी लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

मनोज सिन्हा के पैतृक गांव में खुशी.

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि मनोज सिन्हा को जो जिम्मेदारी मिली है, वह पूरे गाजीपुर के लिए गौरव की बात है. मनोज सिन्हा जैसे काबिल व्यक्ति के लिए हम सब खुश हैं. मनोज सिन्हा अब जम्मू-कश्मीर में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि बतौर केंद्रीय मंत्री उनके काम को देखते हुए और विश्वास पर उन्हें जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी मिली है. जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात, युवाओं को रोजगार, सैन्य हालात आदि ऐसी स्थिति को मनोज सिन्हा बखूबी हल कर सकते हैं.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि विकास पुरुष मनोज सिन्हा को राज्यपाल बनाए जाने को लेकर काफी खुशी है. वह 2019 में गाजीपुर का चुनाव हार गए थे, जिससे गाजीपुर के विकास का काम अधूरा रह गया था. अब मनोज सिन्हा उस अधूरे विकास के काम को जम्मू-कश्मीर में पूरा करेंगे.

क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले महिलाओं के साथ काफी बर्बरता हुई है. आज भी जम्मू-कश्मीर की नारियां डरी हुई रहती हैं. मनोज सिन्हा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी काम करेंगे, क्योंकि वह हमेशा एक अभिभावक की भूमिका में रहते हैं. एक नेता, एक मंत्री के बाद बतौर राज्यपाल जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए वह राष्ट्र के रक्षक और अभिभावक के रूप में काम करेंगे।

गाजीपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का उप-राज्यपाल बनाया गया. इस मौके पर उनके पैतृक गांव गाजीपुर में लोगों ने खुशी जाहिर की. छावनी लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

मनोज सिन्हा के पैतृक गांव में खुशी.

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि मनोज सिन्हा को जो जिम्मेदारी मिली है, वह पूरे गाजीपुर के लिए गौरव की बात है. मनोज सिन्हा जैसे काबिल व्यक्ति के लिए हम सब खुश हैं. मनोज सिन्हा अब जम्मू-कश्मीर में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि बतौर केंद्रीय मंत्री उनके काम को देखते हुए और विश्वास पर उन्हें जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी मिली है. जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात, युवाओं को रोजगार, सैन्य हालात आदि ऐसी स्थिति को मनोज सिन्हा बखूबी हल कर सकते हैं.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि विकास पुरुष मनोज सिन्हा को राज्यपाल बनाए जाने को लेकर काफी खुशी है. वह 2019 में गाजीपुर का चुनाव हार गए थे, जिससे गाजीपुर के विकास का काम अधूरा रह गया था. अब मनोज सिन्हा उस अधूरे विकास के काम को जम्मू-कश्मीर में पूरा करेंगे.

क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले महिलाओं के साथ काफी बर्बरता हुई है. आज भी जम्मू-कश्मीर की नारियां डरी हुई रहती हैं. मनोज सिन्हा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी काम करेंगे, क्योंकि वह हमेशा एक अभिभावक की भूमिका में रहते हैं. एक नेता, एक मंत्री के बाद बतौर राज्यपाल जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए वह राष्ट्र के रक्षक और अभिभावक के रूप में काम करेंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.