गाजीपुरः खानपुर थाना क्षेत्र के फरिदहां गांव में प्रेम प्रसंग में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के चलते एक छात्र पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र पर हमला करने वाले उसी के क्लास के लड़के बताए जा रहे हैं. गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
कॉलेज के बाहर छात्र पर चाकू से हमला
छात्र अनूप यादव नेवदवां गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक क्लास खत्म होने के बाद अनूप यादव फरिदहां के शिव स्नोतकोत्तर से घर जाने के लिए बाहर निकला था. जहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने चाकू से अनूप पर हमला बोल दिया. चाकू छात्र अनूप पटेल के पेट में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. छात्र पर हमला करने का आरोप उसी के साथी पर लगा है.
कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छात्र की बचाई जान
छात्र अनूप पर जैसे ही कॉलेज गेट पर चाकू से हमला किया गया, आस-पास अफरा-तफरी मच गई. गेट पर भगदड़ देख सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों को अपनी ओर आते देख बदमाश मौके से फरार हो गये.
प्रेम-प्रसंग में हमले की आशंका
छात्र पर हमले की सूचना गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल पहुंचा. खानपुर थाना अध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया शुरूआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है. थाना अध्यक्ष के मुताबिक वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.