गाजीपुर: जिले में शुक्रवार को पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच उस समय नोकझोंक और झड़प हो गई, जब सपा कार्यकर्ता पांच सूत्रीय मांगों का एक पत्रक लेकर जिलाधिकारी को सौंपने निकले. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हुजूम के साथ डीएम को पत्रक देने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. बाद में पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक डीएम ओमप्रकाश आर्य के प्रतिनिधि सीआरओ को सौंपा गया.
- शुक्रवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ता डीएम को पत्रक देने पहुंचे.
- पुलिस द्वारा रोकने पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक और झड़प हुई.
- झड़प के बाद पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक डीएम ओमप्रकाश आर्य के प्रतिनिधि सीआरओ को सौंपा गया.
पुलिस से नोकझोंक के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
बता दें कि शुक्रवार को सपा कार्यकर्ता अपने कार्यालय से जिलाधिकारी को पत्रक देने के लिए निकले. जैसी ही सपा कार्यकर्ता बाहर निकले, मौके पर मौजूद शहर कोतवाल दिलीप सिंह और गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद पहले कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में कहासुनी हुई और फिर झड़प होने लगी. इसी दौरान सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.