गाजीपुरः अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में उर्दू बाजार से ददरी घाट तक भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा निकाली गई. चित्रगुप्त जयंती पर कलम दवात का पूजन भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कायस्थ महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा के साथ ही शोभायात्रा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि राजनीतिक स्तर पर लगातार उनकी उपेक्षा की जाती है.
भगवान चित्रगुप्त की गई निकाली झांकी
भव्य शोभायात्रा में हाथी, घोड़े एवं ध्वज-पताका के साथ झांकियां भी निकाली गई. इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान चित्रगुप्त की सजीव झांकी थी. यह शोभायात्रा उर्दू बाजार नई सब्जी मंडी कोतवाली मिश्र बाजार कचहरी होते हुए ददरी घाट चित्रगुप्त मंदिर पर जाकर समाप्त हुई.
झांकी में कायस्थ महासभा के महापुरुषों, क्रांतिकारियों एवं नेताओं की झांकी भी सजाई गई थी. जिसमें स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि की झांकी भी शामिल रही. इस शोभायात्रा का नेतृत्व महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया.