गाजीपुर: कोविड-19 जागरूकता के परिपेक्ष में एक प्रचार रथ को सदर विधायक संगीता बलवंत एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जिले में रवाना किया गया. इसको सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दृश्य एवं प्रचार निदेशालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो आजमगढ़ द्वारा किया गया.
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो का यह प्रचार रथ कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए नगर सहित जनपद के तहसीलों एवं जनपद के विभिन्न ब्लाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में अगले 1 सप्ताह तक भ्रमण करेगा तथा आमजन को जागरूक करता रहेगा. इस अवसर पर जारी जागरूकता पोस्टर को क्षेत्रीय लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर आमजन को जागरूक करने के लिए कोविड-19 के जागरूकता हेतु एक पोस्टर भी जारी किया गया. यह पोस्टर क्षेत्रीय जनपदवासियों को कोविड-19 के परिपेक्ष में भ्रांतियों को दूर करेगा और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा. प्रचार रथ के पक्ष में प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि अब तक भारत सरकार द्वारा 75 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. जो पूरे विश्व में भारत के लिए एक उपलब्धि है. उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि कोविड 19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति न पालें तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहें.
विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत ने इस प्रचार रथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का यह जागरूकता रथ आमजन को न केवल कोविड-19 के बारे में जागरूक करेगा, बल्कि उन्हें स्वच्छता सफाई आदि का संदेश देते हुए कोविड-19 से बचाव का रास्ता भी दिखाएगा. नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है और भारत सरकार द्वारा 75 लाख लोगों को टीकाकरण करना तथा स्वदेशी वैक्सीन को विकसित करना हमारे लिए एक उपलब्धि है. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि अवधेश बलवंत, सहायक सूचना अधिकारी राकेश कुमार, दूरदर्शन संवाददाता श्री राम राय कमलेश सहित जनपद के गणमान्य पत्रकार एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे.