गाजीपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ट्रेन, बस और निजी साधनों से प्रवासी मजदूर अपने गांव पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. गुरुवार को गाजीपुर से कोरोना के 23 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया. कोरोना के इन संदिग्ध मरीजों में मुंबई से लौटी एक दो साल की बच्ची भी शामिल है. जो कुछ दिन पहले अपने मां-बाप और भाई-बहन के साथ ऑटो रिक्शा के जरिए मुंबई से अपने गांव लौटी थी.
बता दें कि गाजीपुर का स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के मद्देनजर काफी मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
हॉटस्पाट एरिया में गाजीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बरतते हुए निगरानी की जा रही है. गाजीपुर में बुधवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है.