गाजीपुर: जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ठोस कदम उठा रहा हैं. वहीं सादात सीएचसी को एडिशनल L-1 कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है. यहां कोरोना मरीजों के उपचार और विशेष देखभाल की व्यवस्था की जाएगी.
दो शिफ्ट में काम करेंगे कर्मचारी
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जनपद में सादात सीएचसी को एडिशनल L-1 कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है. यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए दो शिफ्ट में कार्य करेंगे. इसके लिए एक शिफ्ट में 25 कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एडिशनल L-1 कोविड अस्पताल में तब्दील होने के बाद अब गाजीपुर में कोविड अस्पतालों की संख्या दो हो चुकी है.
शासन के निर्देश पर गैरजनपदों और राज्यों से आए लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर एडिशनल L-1 कोविड अस्पताल की संख्या बढ़ाई जा रही है. सादात में कोविड अस्पताल बनने के बाद अब जिले में दो कोविड-19 अस्पताल हो जाएंगे. अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ पर्याप्त प्रोटेक्शन कीट भी उपलब्ध कराई जाएगी.
-जीसी मौर्य, सीएमओ