गाजीपुर: जिले के एक गांव में एक महिला ने ग्राम प्रधान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार ग्राम प्रधान से उसके पति को धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. मामला जिले के दुल्लहपुर थाने का है.
सीओ ने बताया कि गांव की एक महिला ने इस संबंध में दुल्लहपुर थाने पर लिखित तहरीर दी है. पीड़िता ने बताया कि एक माह पूर्व ग्राम प्रधान अपने पिता और चार साथियों के साथ रात में उसके घर पहुंचा. इस दौरान ग्राम प्रधान ने उसके पति को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूर्व में दोनों पक्षों में जमीन और चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी ग्राम प्रधान की तलाश की जा रही है.