गाजीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में मीट उत्पाद में भारी गिरावट आई है. कोरोना वायरस की खबर आने के बाद जैसे-जैसे मीट उत्पाद की बिक्री में गिरावट आ रही है वैसे-वैसे हरी सब्जियों की मांग बढ़ रही है जिसकी वजह से इनके दामों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
गाजीपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जी खरीदने पहुंचे राज कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मीट-मछली-मुर्गा सब का सेवन बंद है. मूल्य में भी भारी गिरावट आई है. कोरोना वायरस के चलते लोग हरी सब्जियां ज्यादा खा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जाएंगे राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत
यह समय उनके लिए काफी अच्छा है. वायरस की वजह से लोग मीट मछली मुर्गे को छोड़कर हरी सब्जियों की तरफ रुझान कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है.
-महेश,सब्जी विक्रेता
सब्जी विक्रेता कोरोना वायरस प्रभावित हो सकते हैं. इसके लिए सब्जी पकाते वक्त विशेष ध्यान रखना चाहिए. सब्जी बनाने या फल खाने से पहले उसे गर्म पानी में बेहतर ढंग से धो लेना चाहिए.
-डॉ. बी. राय,ईएमओ