गाजीपुरः एसओजी और गहमर थाना पुलिस ने शनिवार को अन्तर्राजीय गैंग के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से प्रेस लिखी ओवी वैन और उसमें रखा साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया. बरामद किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि असम से कुछ लोग बिहार बार्डर होते हुए गांजा लेकर गाजीपुर आ रहे हैं. इस सूचना पर गहमर थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर पर कर्मनाशा नदी के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू की, तभी प्रेस लिखी एक ओवी वैन के मॉडल की गाड़ी आती दिखी. वैन पर हरियाणा का नंबर पड़ा हुआ था. यही नहीं गाड़ी में प्रेस आईडी भी रखी हुई थी.
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को चेक किया, तब पता चला कि ओवी वैन की शक्ल देकर गांजा की तस्करी की जा रही है. फर्जी ओवी वैन से पुलिस ने 33 बंडलों में करीब साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद किया है. साथ ही दो अवैध असलहा भी गाड़ी में मिले. पकड़े गए दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने इस ओवी वैन से गिरफ्तार किया है, जो कि असम के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्त मोकिबुल हुसैन थाना हौली, जिला परपेटा, असम का निवासी हैं, जबकि दूसरा अभियुक्त महिदुल इस्लाम नगरझार थाना हौली जिला बरपेटा असम का निवासी है. एसपी ने बताया की ये असम से गांजा लेकर बलिया जा रहे थे.
पढ़ेंः अयोध्या शिक्षिका हत्याकांड के खुलासे के विरोध में उतरे परिजन, प्रदर्शन
एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े हुए हैं. फिलहाल दोनों अभियुक्तों पर गहमर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार के नकद इनाम की भी घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप