गाजीपुरः बहरियाबाद के हाजीपुर में युवक का तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए बार बालाओं के साथ डांस करता नजर आ रहा था. जन्माष्टमी पूजा पंडाल में तमंचे के साथ नृत्य करने को लेकर गांव के ही दो पक्षों में मारपीट भी हुई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है.
सोशल मीडिया में तमंचे के साथ डांस करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी. मुखबिर से मिली सूचना पर तमंचा लहराकर डांस करने वाले शख्श को पुलिस ने हाजीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं जन्माष्टमी के दिन हुई पत्थरबाजी से गांव में तनाव का माहौल है.
स्थानीय लोगों के अनुसार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम निवासी 22 वर्षीय राहुल कन्नौजिया पुत्र राजू कन्नौजिया जन्माष्टमी की रात बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को कर रहा था, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया. आरोपी राहुल आज़मगढ़ की ओर भाग रहा था, तभी पुलिस ने हाजीपुर पुलिया से 312 बोर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.