गाजीपुर: जमानिया से कुछ दिन पूर्व एक लड़की को भगाने का मामला कोतवाली में दर्ज हुआ था. जिसके बाद जमानिया पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. मंगलवार की सुबह 10 बजे नगर के पाण्डे मोड़ से युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- आरोपी युवक अपने गांव की लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया था.
- जिसके बाद पीड़िता की मां ने कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
- मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक के साथ लड़की को बरामद कर लिया गया.
पीड़िता की मां ने बताया था कि उनकी 16 वर्ष की पुत्री का उसके गांव के लड़के ने अपहरण किया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. आरोपी द्वारा लडकी को कहीं भगाकर ले जाने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल कराकर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
डॉ अरविंद चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक गाजीपुर