ETV Bharat / state

गंगा में लाश प्रवाहित करने से रोकने के लिए नाव से पेट्रोलिंग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में श्मशान घाटों और गंगा नदी के किनारे पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

गाजीपुर
गाजीपुर
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:43 PM IST

गाजीपुरः जनपद में पिछले दो दिनों से गंगा नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर प्रशासन के माथे पर बल आ गया है. आज (शुक्रवार) जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के श्मशान घाटों का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के सभी श्मशान घाट और गंगा में शव को प्रवाहित करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को निगरानी पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही गंगा में नाव से पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति लाशों को जल में प्रवाहित न कर सके.

नाव से पेट्रोलिंग

लाउडस्पीकर से उद्घोषणा
अब लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा कराई जा रही है. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अब जनपद के सभी श्मशान घाटों पर निगरानी समिति और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अब किसी भी हाल में लोग शव को प्रवाहित नहीं कर पाएंगे. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही गंगा घाटों पर अंतिम क्रिया कर्म करने वाले डोम राजा और अन्य के साथ बैठक कर इन्हें इस बात के लिए निर्देश दिया गया है कि किसी भी अधजले लाश को गंगा में प्रवाहित करने से किया मना किया जाए.

इसे भी पढ़ेंः डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक वी टीका भारत में पेश किया, दाम 995 रुपये प्रति खुराक

हम सबकी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने और निर्मल बनाए रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी में हम सभी को बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए.

गाजीपुरः जनपद में पिछले दो दिनों से गंगा नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर प्रशासन के माथे पर बल आ गया है. आज (शुक्रवार) जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपद के श्मशान घाटों का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जनपद के सभी श्मशान घाट और गंगा में शव को प्रवाहित करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को निगरानी पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही गंगा में नाव से पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति लाशों को जल में प्रवाहित न कर सके.

नाव से पेट्रोलिंग

लाउडस्पीकर से उद्घोषणा
अब लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा कराई जा रही है. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि अब जनपद के सभी श्मशान घाटों पर निगरानी समिति और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अब किसी भी हाल में लोग शव को प्रवाहित नहीं कर पाएंगे. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही गंगा घाटों पर अंतिम क्रिया कर्म करने वाले डोम राजा और अन्य के साथ बैठक कर इन्हें इस बात के लिए निर्देश दिया गया है कि किसी भी अधजले लाश को गंगा में प्रवाहित करने से किया मना किया जाए.

इसे भी पढ़ेंः डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक वी टीका भारत में पेश किया, दाम 995 रुपये प्रति खुराक

हम सबकी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने और निर्मल बनाए रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी में हम सभी को बढ़-चढ़कर योगदान करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.