गाजीपुर: जिले के सादात क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पार्थ ने अमेरिकी संस्थान ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर भारत समेत जिले का नाम रौशन किया है. पार्थ ने चार साल पहले 2016 में गाजीपुर से नई दिल्ली राजघाट तक अपने 12 साथियों के साथ पदयात्रा की थी. उन्होंने 1023 किमी. की यह दूरी 167 घंटे 44 मिनट में तय की थी. यह पदयात्रा घंटे के हिसाब से विश्व रिकार्ड बन चुकी है.
पार्थ अपना यूट्यूब चैनल भी चलते हैं
पार्थ ने बताया कि पद यात्रा के लिए ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए आवेदन किया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुंबई स्थित ओएमजी बुक कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. पार्थ अपना यूट्यूब चैनल भी चलते हैं, जिसमें देश के महापुरुषों, वीर सेनानियों, साहित्यकारों के लेख और बुक रिव्यू देते हैं.