गाजीपुर: मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 67 जिला पंचायत सदस्य, 1238 ग्राम प्रधानों का अधिसूचना लिस्ट जारी की. इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के 16 ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए सूची भी जारी हो गई. जिसमें से ब्लॉक प्रमुख के 5 पद सामान्य 3 पद महिला, 3 पद पिछड़ा वर्ग, 2 पद पिछड़ा वर्ग महिला, 2 पद अनुसूचित जाति, 1 पद महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
जिला पंचायत सदस्यों के 67 पदों के लिए भी सूची जारी
वहीं जिला पंचायत सदस्य के 6 पद अनुसूचित जाति महिला, 9 पद अनुसूचित जाति, 6 पद पिछड़ा वर्ग महिला 12 पद महिला पिछड़ा वर्ग, 12 पद महिला, सामान्य 22 पद घोषित किए गए हैं.
किसी के चेहरे पर मुस्कान तो कईयों को मिली मायूसी
आरक्षण सूची जारी होने के बाद संभावित प्रत्याशियों की भीड़ विकास भवन पर देखने को मिली. यहां पर लोग अपने अपने क्षेत्र की आरक्षण सूची देखते नजर आए. आरक्षण सूची देखने के बाद कुछ लोग तो काफी खुश नजर आए तो वहीं कुछ लोग मायूस नजर आए. कारण, आरक्षण सूची के अनुसार किसी की सीट सामान्य हो गई तो किसी की सीट अनुसूचित हो गई.
वहीं देर शाम जिलाधिकारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आज जारी लिए आरक्षण सूची में किसी को संदेह हो तो वह अपनी आपत्ति 8 मार्च तक दाखिल कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि यह आरक्षण सूची पंचायत चुनाव के शासनादेश के अनुसार बनाई गई है. यदि किसी को लगता है कि कुछ गलत हुआ है तो वह स्वयं आकर जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रख सकता है.