ETV Bharat / state

गाजीपुर: कोविड से जंग में शामिल होंगे नए विशेषज्ञ चिकित्सक, मिलेगा 75 हजार मानदेय - new expert doctors will join the battle with covid 19

गाजीपुर जिले में कोरोना महामारी से चल रही जंग में नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद लेने की पहल शुरू की गई है. योजना से जुड़ने को विशेषज्ञों को 15 दिनों के लिए 75 हजार रुपये मानदेय दिए जाएंगे.

ओपीडी ब्लॉक.
ओपीडी ब्लॉक.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:38 PM IST

गाजीपुर: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब गाजीपुर जिले में नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद ली जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. योजना से जुड़ने के लिए इच्छुक विशेषज्ञ चिकित्सक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जल्द ही इनकी सूची उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि जरूरत के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ जंग में इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जा सके.

योजना के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों को 15 दिनों की सेवा के लिए 75 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत बीमा योजना का लाभ मिलेगा. ड्यूटी के दौरान चिकित्सक को पीपीई किट और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि डयूटी के दौरान चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव होते हैं, तब उनके भोजन और अन्य व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग करेगा. इस विशेष योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की श्रेणी में एनेस्थेटिस्ट, कॉर्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिशियन के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इस बारे में एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि योजना के बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है. योजना से जुड़ने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ई-मेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह योजना लाई गई है, ताकि आपात स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी न हो.

गाजीपुर: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब गाजीपुर जिले में नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद ली जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. योजना से जुड़ने के लिए इच्छुक विशेषज्ञ चिकित्सक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जल्द ही इनकी सूची उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि जरूरत के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ जंग में इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जा सके.

योजना के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों को 15 दिनों की सेवा के लिए 75 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत बीमा योजना का लाभ मिलेगा. ड्यूटी के दौरान चिकित्सक को पीपीई किट और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. यदि डयूटी के दौरान चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव होते हैं, तब उनके भोजन और अन्य व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग करेगा. इस विशेष योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की श्रेणी में एनेस्थेटिस्ट, कॉर्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिशियन के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इस बारे में एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि योजना के बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है. योजना से जुड़ने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ई-मेल आईडी पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह योजना लाई गई है, ताकि आपात स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.