गाजीपुरः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है. शनिवार को मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी की सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी इलाके में जमीन कुर्क कर दी गई. पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है, जिसमें 2 करोड़ की 0.539 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर दी गई. कोर्ट द्वारा मुख्तार की पत्नी और पत्नी के भाइयों की 28.58 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हैं.
मऊ में भी होगी कुर्की
बता दें कि गाजीपुर और मऊ में आफसा अंसारी, अनवर शहजाद, शरजील रजा की सम्पत्तियां कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं. इसी क्रम में शनिवार को गाजीपुर की संपत्ति की कुर्क की गई. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मुख्तार गैंग में हड़कम्प मचा है. प्रशासन ने ढोल पिटवाकर मुनादी कराते हुए सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक सूचना का बैनर लगाया गया.
कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के मुताबिक आदेश संख्या 43/18 जे.ए.-थाना कोतवाली-कुर्की/2020 दिनांक 5 नवंबर 2020 अंतर्गत धारा-14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अनुपालन में अभियुक्त अफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी के ग्राम बबेड़ी थाना कोतवाली गाजीपुर में स्थित भूमि गाटा सं. 607 रकबा 0.539 हे. को दिनांक 07.11.2020 को कुर्क किया गया.