ETV Bharat / state

सरकार 403 विधायकों के 806 करोड़ रुपये का दे जवाब - Saidpur Community Health Center

यूपी के गाजीपुर से विधायक सुभाष पासी ने वेंटिलेटर लगाने के लिए एक करोड़ दिया था. कुछ समय बाद उनके विधायक निधि से प्रदेश के 403 विधानसभाओं का भी. इस बात को लेकर विधायक ने प्रदेश सरकार से 806 करोड़ रुपये का जवाब मांगा है.

विधायक सुभाष पासी
विधायक सुभाष पासी
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:38 PM IST

गाजीपुर: कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट आवश्यक हो गया है, जिसको लेकर जनपद के विभिन्न इलाकों में विधायक निधि के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक सुभाष पासी के विधायक निधि से 60 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट और पाइपलाइन लगाने का कार्य जोरों शोर पर चल रहा है. यह कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चुका है.

इसको लेकर विधायक सुभाष पासी ने बताया कि कोविड-19 के प्रथम लहर में विधायक निधि से अपने क्षेत्र में वेंटिलेटर लगाने के लिए एक करोड़ दिया था. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी को मेल कर इस बात की जानकारी दी थी. लेकिन इसके पूर्व ही उनके विधायक निधि का 2 करोड़ रुपये शासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया और यह सिर्फ उनके विधायक निधि का नहीं, बल्कि प्रदेश के 403 विधानसभाओं का भी. इस बात को लेकर उन्होंने एक दिन पूर्व विधानसभा लखनऊ में भी इस बात को लेकर प्रदर्शन किया और मांग की है कि प्रदेश सरकार इस 806 करोड़ रुपये का जवाब दे.

विधायक सुभाष पासी.
विधायक सुभाष पासी.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार को हमने कोविड-19 के दौरान दो करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसका क्या हुआ, अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसका जवाब नहीं दे रहा है. इसका उन्होंने जवाब मांगा था, उसके बाद गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने विधायक का जवाब देते हुए बताया था कि विधायक ने मात्र 4 लाख रुपये ही दिए हैं, जिसको लेकर लगातार विधायक सुभाष पासी के द्वारा अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं, जिसमें अब नया मामला प्रदेश भर के विधायक निधि को लेकर सवाल उठाया है और इसका जवाब भी सरकार से मांगा है.

विधायक सुभाष पासी.
विधायक सुभाष पासी.

इसे भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अमित राय गिरफ्तार, एसटीएफ ने अयोध्या से दबोचा

गाजीपुर: कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट आवश्यक हो गया है, जिसको लेकर जनपद के विभिन्न इलाकों में विधायक निधि के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक सुभाष पासी के विधायक निधि से 60 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट और पाइपलाइन लगाने का कार्य जोरों शोर पर चल रहा है. यह कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चुका है.

इसको लेकर विधायक सुभाष पासी ने बताया कि कोविड-19 के प्रथम लहर में विधायक निधि से अपने क्षेत्र में वेंटिलेटर लगाने के लिए एक करोड़ दिया था. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी को मेल कर इस बात की जानकारी दी थी. लेकिन इसके पूर्व ही उनके विधायक निधि का 2 करोड़ रुपये शासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया और यह सिर्फ उनके विधायक निधि का नहीं, बल्कि प्रदेश के 403 विधानसभाओं का भी. इस बात को लेकर उन्होंने एक दिन पूर्व विधानसभा लखनऊ में भी इस बात को लेकर प्रदर्शन किया और मांग की है कि प्रदेश सरकार इस 806 करोड़ रुपये का जवाब दे.

विधायक सुभाष पासी.
विधायक सुभाष पासी.

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार को हमने कोविड-19 के दौरान दो करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उसका क्या हुआ, अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसका जवाब नहीं दे रहा है. इसका उन्होंने जवाब मांगा था, उसके बाद गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने विधायक का जवाब देते हुए बताया था कि विधायक ने मात्र 4 लाख रुपये ही दिए हैं, जिसको लेकर लगातार विधायक सुभाष पासी के द्वारा अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं, जिसमें अब नया मामला प्रदेश भर के विधायक निधि को लेकर सवाल उठाया है और इसका जवाब भी सरकार से मांगा है.

विधायक सुभाष पासी.
विधायक सुभाष पासी.

इसे भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अमित राय गिरफ्तार, एसटीएफ ने अयोध्या से दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.