गाजीपुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ददरी घाट में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी. घायल महिला को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
ददरी घाट के संकट मोचन मंदिर कालोनी निवासी 25 वर्षीय रितिका पत्नी बहादुर मल्लाह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी, तभी घर में घुसे दो अज्ञात बदमाशों ने रितिका को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी जमा हो गए.
परिजनों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन में जुटी रही. आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.
इस मामले में शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का पति टाप टेन अपराधी है, हालांकि घटना के मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.