गाजीपुर: जनपद में लॉकडाउन के दौरान बदमाश अनाज की बोरियों की लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर-मऊ बाईपास मार्ग पर अंधऊ के पास खड़े ट्रक के खलासी को तमंचा दिखाकर बदमाश छह बोरी चावल लूट ले भागे. खलासी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.
बता दें कि शहर कोतवाली के बकुलियापुर निवासी खलासी विजय जंगीपुर गोदाम से सरकारी चावल की बोरी लेकर चालक के साथ गहमर जा रहे थे. वे गाजीपुर-मऊ मार्ग पर अंधऊ के पास पहुंचे तो ट्रक चालक ट्रक खड़ा कर घर चला गया. खलाशी ट्रक में ही सो रहा था. इसी दौरान ट्रक का तिरपाल खोलने की आवाज आई.
खलासी ट्रक से नीचे उतरा, तभी अनाज लूट रहे बदमाशों ने खलाशी को शोर मचाने पर गोली मारने की बात कही. इसके बाद बदमाश तीन बाइकों से छह बोरी चावल लादकर फरार हो गए. खलाशी ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.