गाजीपुर: एक ओला ड्राइवर के साथ लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ओला कार को चारों बदमाशों ने बहन की डिलीवरी का बहाना बनाकर वाराणसी से गाजीपुर लेकर आए थे. इस दौरान उन्होंने ओला ड्राइवर से मारपीट करने के साथ लूटपाट की थी. ओला ड्राइवर की तरफ से मामले की शिकायत पर पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच कर मामले का खुलासा कर दिया.
बता दें कि पुलिस ने मामले में चार बदमाश जुगेश कुमार, राहुल यादव, अरमान और अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने शुक्रवार को वाराणसी कैंट से गाजीपुर के लिए एक ओला कार बुक की थी. उन्होंने अपनी बहन की डिलीवरी की बात कहते हुए तत्काल गाजीपुर पहुंचने की बात कही. इसके चलते ओला ड्राइवर ने एप के जरिए कार बुक कराने के बजाए सीधे उन्हें लेकर चल दिया.
इसके बाद जैसे ही वह जिले के सैदपुर इलाके में पहुंचे, बदमाशों ने मफलर से ओला ड्राइवर का गला दबोच लिया. किसी तरह ड्राइवर अपनी जान बचाते हुए कार से बाहर भागा. इसके बाद चारों बदमाश मौके से ओला कार लेकर फरार हो गए. मामले के बाद ड्राइवर सैदपुर थाने पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के खुलासे में जुट गई. पुलिस व एसओजी की टीम ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी हुई कार के साथ मोबाइल, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर में लूटपाट, लाखों के जेवरात व नकदी लेकर बदमाश फरार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों में राहुल यादव पर चार मुकदमे व योगेश कुमार पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही सैदपुर निवासी अरमान पर आठ मुकदमे व अजय कुमार पर दो मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने टीम की कामयाबी के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप