गाजीपुर: जिले में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर कोई उंगली उठाएगा तो चार घंटे बाद तक उसकी उंगली सलामत नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का कोई भी अपराधी हो, वह भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो उसकी आंख सलामत नहीं रहेगी.
अफजाल अंसारी के कार्यकाल की तुलना मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल से करते हुए कहा कि अगर उनके कार्यकाल में काम हुआ होगा तो मैं चुनाव से बाहर हो जाऊंगा. बता दें कि अफजाल अंसारी 2004 के चुनाव में जीते थे और सपा के टिकट से पांच साल तक गाजीपुर के सांसद भी रहे.
मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल में काफी काम किया है. गाजीपुर के विकास के लिए रेलवे, ब्रिज, फोरलेन,शौचालय और तमाम ऐसी जन सुविधाएं जनता को दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने दोबारा भाजपा की सरकार लाने का अपना मन बना लिया है.