गाजीपुर: जिले में रेवतीपुर के तिलवां गांव में तिलवा निवासी अभिषेक राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी गई है.
अभिषेक बिहार प्रांत के पटना में एक निजी कंपनी में काम करता था. मार्च महीने की शुरुआत में वह छुट्टी पर घर आया हुआ था. लॉकडाउन के दौरान वह परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खेती-बाड़ी के काम में हाथ बंटा रहा था. खाना खाकर वह अपने कमरे में चला गया.
थोड़ी देर बाद परिवार ने अभिषेक का शव पंखे की कुंडी से लटकता पाया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.