गाजीपुर: फतेउल्लाहपुर स्थित एफसीआई के गोदाम पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को बंधक बना लिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल गोदाम मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी के साले का बताया जा रहा है, जिसे किराये पर एफसीआई को दिया गया है.
क्या है मामला
- डीएम को फोन पर सूचना मिली कि एफसीआई की गोदाम में कुछ मजदूरों को बंधक बना लिया गया है.
- इसके बाद प्रशासन ने गोदाम का गेट खुलवाकर अंदर मौजूद ट्रक और मजदूरों को बाहर निकलवाया.
- बताया जा रहा है कि मजदूरों ने काम का समय खत्म होने का हवाला देकर ट्रक से आए खाद्यान्न को उतारने से मना किया था.
- इसके बाद गोदाम कर्मचारियों ने गेट का ताला बंद कर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया था.
मजदूरों को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम सदर गोदाम पहुंचे. इसके बाद मजदूरों को रिहा कराया गया. सुपरवाइजर हरिश्चंद्र सिंह के द्वारा ओवरटाइम की बात बताई गई. किसी की तरफ से कोई शिकायत या उत्पीड़न का कोई एप्लीकेशन नहीं प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कराई जा रही है.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक