ETV Bharat / state

यूनाईटेड किंगडम में पढ़ेगें देश के दो छात्र, 'इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ में हुआ चयन

यूनाईटेड किंगडम के ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ के लिए भारत के दो होनहार छात्रों का चयन हुआ है. इन छात्रों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के अनुराग और कर्नाटक के मनोज का चयन हुआ है.

etv bharat
इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ में गाजीपुर के अनुराग का चयन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:26 PM IST

गाजीपुर: यूके के ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ के लिए गाजीपुर के लाल देश ही नहीं विदेश में भी भारत देश का नाम रोशन किया है. नंदगंज स्थित शहीद स्मारक इंटर के कॉलेज प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अनुराग सिंह का चयन यूनाइटेड किंगडम के ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ में हुआ है. यूके में उनके चयन के बाद न सिर्फ़ जनपद बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है. अनुराग करंडा के गोशंदेपुर के रहने वाले हैं. इनके साथ ही कर्नाटक के मनोज का भी चयन हुआ है.

दरअसल ‘इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ के लिए दुनिया भर से केवल 18 छात्रों का चयन किया गया है. पूरे भारत से केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें एक यूपी के गाजीपुर से अनुराग और दूसरे छात्र कर्नाटक के मनोज हैं. टॉप 18 में अपना स्थान बनाकर दोनों युवाओं ने भारत का नाम रोशन किया है.

करंडा ब्लॉक के एक छोटे से गांव गोशंदेपुर से छात्र अनुराग ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई की. वहीं उन्होंने इंटरमीडिएट नवोदय विद्यालय से किया. गाजीपुर टॉप करने के बाद उन्होंने जेएसएस नोएडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने आईआईटी पटना में ग्रेजुएट रिसर्च इंटर्नशिप के दौरान ही अनुराग को यूनाइटेड किंगडम के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ करने हेतु स्टूडेंट वीजा मिला है.

आपको बतादें कि इसके लिए नेशनल ओपेन कॉलेज नेटवर्क, यूके (NOCN) से 4 सेमेस्टर के दौरान 47000 यूरो यानी तकरीबन 40 लाख रुपए की छात्रवृत्ति भी मिलेगी. वहीं प्रथम सेमेस्टर लीड्स विश्वविद्यालय इंग्लैंड से तो द्वितीय सेमेस्टर लुब्ल्यान विश्वविद्यालय स्लोवेनिया से तृतीय सेमेस्टर लुलिया विश्वविद्यालय और चतुर्थ सेमेस्टर किम्ब्रा विश्वविद्यालय पुर्तगाल से उत्तीर्ण करने पर अनुराग को एनओसीएन से इंटरनेशनल कोर्स का सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मान्यता पूरे यूरोप में होगी. अनुराग ने अपनी इस सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.


गाजीपुर: यूके के ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ के लिए गाजीपुर के लाल देश ही नहीं विदेश में भी भारत देश का नाम रोशन किया है. नंदगंज स्थित शहीद स्मारक इंटर के कॉलेज प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अनुराग सिंह का चयन यूनाइटेड किंगडम के ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ में हुआ है. यूके में उनके चयन के बाद न सिर्फ़ जनपद बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है. अनुराग करंडा के गोशंदेपुर के रहने वाले हैं. इनके साथ ही कर्नाटक के मनोज का भी चयन हुआ है.

दरअसल ‘इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ के लिए दुनिया भर से केवल 18 छात्रों का चयन किया गया है. पूरे भारत से केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें एक यूपी के गाजीपुर से अनुराग और दूसरे छात्र कर्नाटक के मनोज हैं. टॉप 18 में अपना स्थान बनाकर दोनों युवाओं ने भारत का नाम रोशन किया है.

करंडा ब्लॉक के एक छोटे से गांव गोशंदेपुर से छात्र अनुराग ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई की. वहीं उन्होंने इंटरमीडिएट नवोदय विद्यालय से किया. गाजीपुर टॉप करने के बाद उन्होंने जेएसएस नोएडा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने आईआईटी पटना में ग्रेजुएट रिसर्च इंटर्नशिप के दौरान ही अनुराग को यूनाइटेड किंगडम के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ’इरास्मस मुंड्स मास्टर्स कोर्स’ करने हेतु स्टूडेंट वीजा मिला है.

आपको बतादें कि इसके लिए नेशनल ओपेन कॉलेज नेटवर्क, यूके (NOCN) से 4 सेमेस्टर के दौरान 47000 यूरो यानी तकरीबन 40 लाख रुपए की छात्रवृत्ति भी मिलेगी. वहीं प्रथम सेमेस्टर लीड्स विश्वविद्यालय इंग्लैंड से तो द्वितीय सेमेस्टर लुब्ल्यान विश्वविद्यालय स्लोवेनिया से तृतीय सेमेस्टर लुलिया विश्वविद्यालय और चतुर्थ सेमेस्टर किम्ब्रा विश्वविद्यालय पुर्तगाल से उत्तीर्ण करने पर अनुराग को एनओसीएन से इंटरनेशनल कोर्स का सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसकी मान्यता पूरे यूरोप में होगी. अनुराग ने अपनी इस सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.