गाजीपुर: हंदवाड़ा आतंकी हमले में गाजीपुर का लाल अश्वनी कुमार यादव शहीद हो गए. हमले में तीन जवानों में एक जवान बिहार के औरंगाबाद का है. शहीद अश्वनी कुमार यादव नोनहरा के चक दाऊद गांव के रहने वाले थे. वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.
शहीद के गांव में शोक की लहर
गाजीपुर के नोनहरा के चकदाउद गांव निवासी राम सिंह के बेटे अश्वनी कुमार यादव के घर उनके शहीद होने की सूचना सीआरपीएफ ने देर शाम दी. अपने लाडले के जाने की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया. बेटे के शहीद होने की खबर सुनते ही मां की तबीयत बिगड़ गई. वहीं सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर से गाजीपुर में शोक की लहार है.
दो दिनों में 8 जवान शहीद
पिता के निधन के बाद अश्वनी पर ही घर की जिम्मेदारी थी. अब घर में उनकी मां लालमुनी, पत्नी अंशु देवी, बेटी आयशा यादव (6) और बेटा आदित्य यादव (4) हैं. अश्वनी के दो छोटे भाई अंजनी यादव और मुलायम यादव हैं. कश्मीर में दो दिनों में यह दूसरा बड़ा हमला हुआ है. पीएम मोदी ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. आपको बता दें कि शनिवार को हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे.
हंदवाड़ा आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर के लाल अश्वनी कुमार - कश्मीर में दो दिनों में यह दूसरा बड़ा हमला
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में सोमवार को गाजीपुर के सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव शहीद हो गए. इसकी सूचना मिलते ही जवान के परिवार में कोहराम मच गया.
गाजीपुर: हंदवाड़ा आतंकी हमले में गाजीपुर का लाल अश्वनी कुमार यादव शहीद हो गए. हमले में तीन जवानों में एक जवान बिहार के औरंगाबाद का है. शहीद अश्वनी कुमार यादव नोनहरा के चक दाऊद गांव के रहने वाले थे. वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जवान का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.
शहीद के गांव में शोक की लहर
गाजीपुर के नोनहरा के चकदाउद गांव निवासी राम सिंह के बेटे अश्वनी कुमार यादव के घर उनके शहीद होने की सूचना सीआरपीएफ ने देर शाम दी. अपने लाडले के जाने की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया. बेटे के शहीद होने की खबर सुनते ही मां की तबीयत बिगड़ गई. वहीं सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर से गाजीपुर में शोक की लहार है.
दो दिनों में 8 जवान शहीद
पिता के निधन के बाद अश्वनी पर ही घर की जिम्मेदारी थी. अब घर में उनकी मां लालमुनी, पत्नी अंशु देवी, बेटी आयशा यादव (6) और बेटा आदित्य यादव (4) हैं. अश्वनी के दो छोटे भाई अंजनी यादव और मुलायम यादव हैं. कश्मीर में दो दिनों में यह दूसरा बड़ा हमला हुआ है. पीएम मोदी ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. आपको बता दें कि शनिवार को हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे.