ETV Bharat / state

राजस्थान से सब्जी के ट्रक में छिपकर गाजीपुर पहुंचे 12 मजदूर, पुलिस ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सब्जी से भरे ट्रक में छिपकर आ रहे करीब 12 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा है. यह सभी युवक राजस्थान के अलवर जिले से ट्रक में सवार होकर चले थे.

चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक से पकड़े गए 12 प्रवासी मजदूर.
चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक से पकड़े गए 12 प्रवासी मजदूर.
author img

By

Published : May 1, 2020, 1:44 PM IST

गाजीपुर: राजस्थान के अलवर से सब्जी भरे ट्रक में छिपकर आ रहे करीब 12 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. वाराणसी से गाजीपुर जिले में प्रवेश करते समय उन्हें पुलिस ने गोमती नदी पुल के बार्डर से पकड़ा है.

वाराणसी-गाजीपुर सीमा पर चेकिंग अभियान

दरअसल, वाराणसी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर वाराणसी से लगी गाजीपुर की सीमा को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वाराणसी-गाजीपुर के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान यह 12 लोग पकड़े गए हैं

एसपी ने बताया कि पकड़े गए प्रवासी मजदूरों में से गाजीपुर हथौड़ा गांव के पांच, हिराधरपुर और प्यारेपुर से 1-1, जबकि पहाड़पुर और मदनपुर से 2-2 मजदूर ट्रक चालक सहित कुल 12 लोग शामिल है. एहतियातन सैदपुर सीएचसी में इनकी स्क्रीनिंग की गई है. इसके बाद सभी को 14 के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

गाजीपुर: राजस्थान के अलवर से सब्जी भरे ट्रक में छिपकर आ रहे करीब 12 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. वाराणसी से गाजीपुर जिले में प्रवेश करते समय उन्हें पुलिस ने गोमती नदी पुल के बार्डर से पकड़ा है.

वाराणसी-गाजीपुर सीमा पर चेकिंग अभियान

दरअसल, वाराणसी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर वाराणसी से लगी गाजीपुर की सीमा को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वाराणसी-गाजीपुर के राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान यह 12 लोग पकड़े गए हैं

एसपी ने बताया कि पकड़े गए प्रवासी मजदूरों में से गाजीपुर हथौड़ा गांव के पांच, हिराधरपुर और प्यारेपुर से 1-1, जबकि पहाड़पुर और मदनपुर से 2-2 मजदूर ट्रक चालक सहित कुल 12 लोग शामिल है. एहतियातन सैदपुर सीएचसी में इनकी स्क्रीनिंग की गई है. इसके बाद सभी को 14 के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.