गाजीपुरः पुलिस ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए नकली नोट बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुरेश रजत अपने साथी संग फरार हो गया लेकिन शातिर किस्म के छह तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 500 रुपए के 369, 200 रुपए की 01 और 100 रुपए के 261 नोट कुल 2,10,800 रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं. इसके साथ ही नकली नोट बनाने का प्रिंटर, नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर व एक नोट पर चिपकाने वाली चमकीली हरि पट्टी और 03 बाइक भी बरामद की है.
तस्करों को लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस
एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ये बड़ी बरामदगी की गई है। देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले यह शातिर अपराधी कई दिनों से पुलिस के राडार पर थे और इनका नेटवर्क काफी लंबा था. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में थी. शनिवार को गाजीपुर पुलिस ने नकली नोट के छह धंधेबाजों को माल के साथ गिरफ्ताक कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर गाजीपुर के रहने वाले
नकली नोटों की तस्करी और बनाने में पुलिस ने विकास वर्मा निवासी ग्राम महोदय थाना सादात जनपद गाजीपुर, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू निवासी खतीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर, फिरोजशाह निवासी नई बस्ती थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, नीरज सिंह निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर और संतोष यादव उर्फ बबलू निवासी ग्राम बेटाबर कला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बिहार का रहने वाला है गिरोह का सरगना
गिरोह का सरगना गया बिहार का रहने वाला सुरेश रजत अपने एक साथी के साथ फरार हो गया, जिसके लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि नोट देखने में बिल्कुल असली की तरह हैं और इसी का फायदा लेकर गिरोह के सदस्य नकली नोटों को छाप कर भोले भाले लोगों के बीच इन नोटों को चला रहे थे. इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को अगवाकर फेंका