ETV Bharat / state

टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - बिरनो थाना पुलिस व सर्विलांस टीम

गाजीपुर जिले के बिरनो थाना पुलिस ने जनपद के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा-कारतूस, चोरी की बाइक, जेवरात आदि बरामद किए हैं.

etv bharat
टॉप 10 अपराधीयो में शामिल 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:31 PM IST

गाजीपुर: जिले की बिरनो थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने टॉप 10 अपराधी में शामिल और 25 हजार के इनामिया सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पासी को गिरफ्तार किया है. सुधीर बिरनो थाना क्षेत्र के एक ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में वांछित था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने उसके पास से तमंचा-कारतूस, चोरी की बाइक, जेवरात आदि बरामद किए हैं.

आज एसओ बिरनो संतोष कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की लूट में वांछित सुधीर पासी अपने गांव नोनरा आया हुआ है और वहां से वह बोगना होते हुए ही कहोतरी जाने वाला है. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबन्दी करके कहोतरी के पास से सुधीर को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 हजार का इनामिया सुधीर पहले पुलिस के लिये मुखबिरी भी करता था. साथ ही आपराधिक कृत्य में भी लिप्त था. इसकी आज गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमन्चा, 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर, 2 पीली धातु की चेन, 1 पीली धातु की अंगूठी, 1 पीली धातु की लाकेट, 4 पीली धातु का लम्बा झुमका और 1310 रुपये नकद बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो

इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ संतोष कुमार थानाध्यक्ष, बिरनों, उ.नि. राकेश सिंह (एसओजी प्रभारी), उ.नि. शशिचन्द चौधरी (सर्विलांस प्रभारी), एचसीपी संजय पटेल(सर्विलांस), एचसी संजय सिंह रजावत(सर्विलांस), एचसी प्रेम शंकर(एसओजी), एचसी शैलेन्द्र यादव (एसओजी), का. दिनेश कुमार (सर्विलांस), का. सुरज सिंह (सर्विलांस), का. प्रमोद कुमार (एसओजी), का. राकेश सोनकर (एसओजी), एचसी अभिषेक सिंह, का. रोहित, का. धनन्जय, का. अशोक निर्मल, का. विनय शर्मा शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: जिले की बिरनो थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने टॉप 10 अपराधी में शामिल और 25 हजार के इनामिया सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पासी को गिरफ्तार किया है. सुधीर बिरनो थाना क्षेत्र के एक ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में वांछित था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने उसके पास से तमंचा-कारतूस, चोरी की बाइक, जेवरात आदि बरामद किए हैं.

आज एसओ बिरनो संतोष कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की लूट में वांछित सुधीर पासी अपने गांव नोनरा आया हुआ है और वहां से वह बोगना होते हुए ही कहोतरी जाने वाला है. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबन्दी करके कहोतरी के पास से सुधीर को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 हजार का इनामिया सुधीर पहले पुलिस के लिये मुखबिरी भी करता था. साथ ही आपराधिक कृत्य में भी लिप्त था. इसकी आज गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमन्चा, 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर, 2 पीली धातु की चेन, 1 पीली धातु की अंगूठी, 1 पीली धातु की लाकेट, 4 पीली धातु का लम्बा झुमका और 1310 रुपये नकद बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो

इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ संतोष कुमार थानाध्यक्ष, बिरनों, उ.नि. राकेश सिंह (एसओजी प्रभारी), उ.नि. शशिचन्द चौधरी (सर्विलांस प्रभारी), एचसीपी संजय पटेल(सर्विलांस), एचसी संजय सिंह रजावत(सर्विलांस), एचसी प्रेम शंकर(एसओजी), एचसी शैलेन्द्र यादव (एसओजी), का. दिनेश कुमार (सर्विलांस), का. सुरज सिंह (सर्विलांस), का. प्रमोद कुमार (एसओजी), का. राकेश सोनकर (एसओजी), एचसी अभिषेक सिंह, का. रोहित, का. धनन्जय, का. अशोक निर्मल, का. विनय शर्मा शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.