गाजीपुर: हाईकोर्ट के आदेश पर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर ग्राम पंचायत के मिश्रपुरा में 10 मकान ढहा दिए गए. प्रशासन ने यह कार्रवाई शनिवार को की. बता दें कि सभी मकान ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गए थे.
हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद संजीव श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से उन सभी मकानों को ढहाने का काम शुरू करा दिया. तकरीबन चार घंटे में सभी कच्चे-पक्के मकानों को जमीदोंज कर दिया गया.
बता दें कि गांव के ही बलिराम यादव ने यह मामला उठाया था. आरोप था कि गांव के मुखराम, संजय, विनोद, चंद्रबली, मुखलाल, कन्हैया, उमेश, कालिका, मिश्री व राजेंद्र ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया था. तब राजस्व अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसके बाद मामला बलिराम यादव द्वारा हाईकोर्ट में ले जाया गया. जिस पर कोर्ट ने तत्काल अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया.
कोर्ट के आदेश पर राजस्व अधिकारी हरकत में आए. मामले से जुड़े सभी लोगों को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन लोगों ने कब्जा मुक्त नहीं किया. तब राजस्व अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण ढहाया गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.