गाजीपुरः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन अपना शिकंजा कसता जा रहा है. डीएम के आदेश पर मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले आजम सिद्दीकी के परिजनों के 3 दिनों में 17 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. इस प्रशासनिक कार्रवाई से मुख्तार खेमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस द्वारा शस्त्रों को माल खाने में जमा करा दिया गया है.
जिला प्रशासन मुख्तार अंसारी के करीबियों और सहयोगियों की लिस्ट तैयार कर रही है. गाजीपुर जिला प्रशासन की मानें तो आजम सिद्दीकी मुख्तार अंसारी गैंग का सहयोगी और उनका बेहद करीबी है. गाजीपुर पुलिस ने दो दिन पहले ही आजम, उनके भाई और बेटों के 7 शास्त्र लाइसेंसों को निलंबित करने के बाद शस्त्रों को जमा कराया गया था. रविवार को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजम परिवार के 10 सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के बाद शस्त्र जमा लिए.
गाजीपुर जिला प्रशासन के अनुसार असलहों की जांच में पता चला है कि कारतूसों का सही ब्योरा नहीं है. परिवार के सदस्यों पर पुलिसिया जांच में सहयोग न करना और शस्त्रों के गलत उपयोग का आरोप भी लगा है, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि दो दिन पूर्व मुख्तार अंसारी के करीबियों में सदर कोतवाली क्षेत्र के बरबरहना निवासी मो. आजम सिद्दीकी पुत्र प्यारे अली 1 अदद SBBL गन, रिजवान अली पुत्र मो. आजम सिद्दीकी,1 DBBL गन, मो. अली पुत्र मो. आजम सिद्दीकी की 1 DBBL गन, मो. जाहिद पुत्र प्यारे अली की 1 DBBL गन, मोहसिम सिद्दीकी पुत्र मो. आजम सिद्दीकी की 1 राइफल, मोहसिम सिद्दीकी पुत्र मो. आजम सिद्दीकी की 1 DBBL गन और मो. शादाब सिद्दीकी पुत्र मो. आजम सिद्दीकी की 1 राइफल को थाने में जमा कराया गया था.
वहीं आज रविवार को कार्रवाई करते हुए आजम परिवार के 10 और शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जिसमें आजम सिद्दीकी और उनकी पत्नी की एक-एक पिस्टल, भाई साजिद की एक पिस्टल और एक रायफल, साजिद की पत्नी की एक पिस्टल, आजम के बेटे मोहसिन सिद्दीकी की एक रायफल, शादाब सिद्दीकी की रायफल और पिस्टल, साकिब सिद्दीकी की पिस्टल और एसबीबीएल गन का लाइसेंस निलंबित कर सभी के शस्त्र थाने में जमा करा लिया गया.