गाजीपुर: पंजाब सरकार की तरफ से 31 लोगों को गाजीपुर भेजा जा रहा है. सभी को नवांशहर जिला प्रशासन ने बस से पटियाला रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया है. इसमें 31 नवांशहर और आस-पास के जनपदों से यूपी निवासी 693 लोगों को भेजने की व्यस्था की जा रही है. सभी 31 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर भेजा जाएगा.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आएंगे मजदूर
इसमें 31 लोगों के अलावा 662 लोग यूपी के अन्य जिलों के रहने वाले हैं. बीते दिनों सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की मौत के बाद प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कवायद में तेजी आई है. ऐसे में विभिन्न जगहों पर फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय की तरफ विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. गाजीपुर में रविवार रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. वहीं सोमवार शाम 7 बजे तक एक स्पेशल ट्रेन राजकोट से भी गाजीपुर पहुंचेगी.