ETV Bharat / state

गाजीपुर : डायलिसिस यूनिट के बजाय नए भवन के लिए किया बजट आवंटन - गाजीपुर जिला अस्पताल

यूपी के गाजीपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बनाने के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन विभाग ने नए भवन निर्माण के लिए बजट का आंवटन कर दिया.

गाजीपुर जिला प्रशासन की लापरवाही.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 2:23 AM IST

गाजीपुर: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. छह माह पहले जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने का प्रस्ताव आया था. अस्पताल प्रशासन ने प्रथम तल पर यूनिट लगाने का स्थान चिन्हित कर शासन को जानकारी भेज दी थी. इसके बाद डायलिसिस यूनिट लगाने के लिए बजट आवंटन करने की बजाय नए भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया.

गाजीपुर जिला प्रशासन की लापरवाही.
सीएमएस ने स्वीकारी भूल

तमाम लिखित औपचारिकताएं पूरी करने में अब अधिक समय लग रहा है. इस गलती को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद ने स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि शासन को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया था, लेकिन गलती से नए भवन के निर्माण का बजट स्वीकृत हो गया है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात कही है.

अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के लिए बजट के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन गलती से नई इमारत के लिए बजट पास हो गया. इस संबंध में शासन को सूचित किया जा रहा है.
-डॉ. एसएन प्रसाद, सीएमएस- जिला अस्पताल

गाजीपुर: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. छह माह पहले जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने का प्रस्ताव आया था. अस्पताल प्रशासन ने प्रथम तल पर यूनिट लगाने का स्थान चिन्हित कर शासन को जानकारी भेज दी थी. इसके बाद डायलिसिस यूनिट लगाने के लिए बजट आवंटन करने की बजाय नए भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया.

गाजीपुर जिला प्रशासन की लापरवाही.
सीएमएस ने स्वीकारी भूल

तमाम लिखित औपचारिकताएं पूरी करने में अब अधिक समय लग रहा है. इस गलती को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद ने स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि शासन को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया था, लेकिन गलती से नए भवन के निर्माण का बजट स्वीकृत हो गया है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात कही है.

अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के लिए बजट के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन गलती से नई इमारत के लिए बजट पास हो गया. इस संबंध में शासन को सूचित किया जा रहा है.
-डॉ. एसएन प्रसाद, सीएमएस- जिला अस्पताल

Intro:UP_ GCT_ Wrong Budget pass_Byte SP_7201819

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही डायलिसिस यूनिट का बजट पास करने के बजाय नया भवन बनाने का बजट किया पास

गाजीपुर। गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। तकरीबन 6 माह पहले गाजीपुर जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने का प्रस्ताव आया। अस्पताल प्रशासन ने प्रथम तल पर यूनिट लगाने का स्थान चिन्हित कर शासन को जानकारी दी। लेकिन पूरा मामला ही उल्टा पड़ गया। जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने के लिए बजट आवंटन करने के बजाय नए भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया।

Body:जिससे तमाम लिखित औपचारिकता पूरी करने में अब और अधिक समय लग रहा है। हालांकि शासन द्वारा की गई इस गलती को कैमरे के सामने खुद सीएमएस डॉक्टर एसएन प्रसाद ने स्वीकारा है। उन्होंने बताया कि शासन को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया था लेकिन गलती से नए भवन के निर्माण का बजट स्वीकृत हो गया है। वहीं जिलाधिकारी ने अपने स्तर से बात करने की बात कहीं है ।

Conclusion:बतादे की नए भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत होने से डायलिसिस यूनिट लगने में देरी हो रही है। वहीं शासन की इस खामी पर जिलाधिकारी पर्दा डालते नजर आए। उनसे जब जिला अस्पताल पहुंचने के उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जगह चिन्हित कर डायलिसिस सेवा शुरू करनी है। बहरहाल अब देखना है कि गाजीपुर जिला अस्पताल में मरीजों को कब तक डायलिसिस सेवा मिल पाती है।

बाइट - डॉ एसएन प्रसाद ( सीएमएस जिला अस्पताल )
बाइट - के बालाजी ( जिलाधिकारी), विजुअल

उज्जवल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.