गाजीपुरः जिले में लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर सामूहिक डांस किया जा रहा है. बताया जा रहा कि वायरल वीडियो बयेपुर देवकली क्षेत्र स्थित उत्थान फाउंडेशन का है. इस वीडियो में एक व्यक्ति बच्चों के साथ डांस करता नजर आ रहा है.
उत्थान फाउंडेशन की ओर से वनवासी समुदाय के बच्चों के लिए हॉस्टल चलाता है. वायरल वीडियो हॉस्टल में डांस करते हुए बनाया गया है. सामूहिक डांस के इस वीडियों में एक आदमी दर्जनों बच्चों के साथ नाच रहा है. इस दौरान पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तरह बेपरवाह हैं.
इसे भी पढ़ें- 500 किमी. पैदल चलकर झांसी पहुंचा प्रवासी मजदूर परिवार, व्हीलचेयर पर है दिव्यांग बेटा
पिछले दिनों ही बयेपुर देवकली का एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसका इलाज कोविड-19 अस्पताल वाराणसी में चल रहा है. फिलहाल मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन मौखिक रूप से सख्त कार्रवाई का दंभ भर रहा है.