ETV Bharat / state

पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का दामन - पशुपतिनाथ राय भाजपा

बसपा से भाजपा में आए पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय (Former MLA Pashupatinath Rai) अब कांग्रेसी हो गए हैं.लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai) की उपस्थिति में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की. पशुपतिनाथ ने बसपा के टिकट पर दिलदारनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 9:54 PM IST

गाजीपुर : दिलदारनगर विधानसभा से विधायक रहे पशुपतिनाथ राय ने बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता सीपी राय की उपस्थिति में पशुपतिनाथ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत बुके देकर किया.

पशुपतिनाथ बोले- भाजपा में हुई उपेक्षा : कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद पशुपतिनाथ राय ने कहा कि 2012 से लेकर 2023 तक भाजपा के लिए पूरे तनमन से लगा रहा, मगर पार्टी ने हमेशा उनकी उपेक्षा की. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है. कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर दो समुदायों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार : पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी. भाजपा का सफाया निश्चित है. मालूम हो कि 2007 के विधानसभा चुनाव में पशुपतिनाथ राय ने बसपा के टिकट पर सपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिंह को पराजित किया था. इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि भांवरकोल भगवती राय, चरन यादव ,कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव, रेवतीपुर ब्लाक अध्यक्ष शशिभूषण राय, गोपाल राय, नितेश राय आदि मौजूद रहे.

गाजीपुर : दिलदारनगर विधानसभा से विधायक रहे पशुपतिनाथ राय ने बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता सीपी राय की उपस्थिति में पशुपतिनाथ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत बुके देकर किया.

पशुपतिनाथ बोले- भाजपा में हुई उपेक्षा : कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद पशुपतिनाथ राय ने कहा कि 2012 से लेकर 2023 तक भाजपा के लिए पूरे तनमन से लगा रहा, मगर पार्टी ने हमेशा उनकी उपेक्षा की. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है. कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर दो समुदायों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार : पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी. भाजपा का सफाया निश्चित है. मालूम हो कि 2007 के विधानसभा चुनाव में पशुपतिनाथ राय ने बसपा के टिकट पर सपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिंह को पराजित किया था. इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि भांवरकोल भगवती राय, चरन यादव ,कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव, रेवतीपुर ब्लाक अध्यक्ष शशिभूषण राय, गोपाल राय, नितेश राय आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार पर दर्ज मुकदमे में नहीं हो सकी पेशी, अब अगली तिथि को रिमांड पर होगी बहस

यह भी पढ़ें : ओम प्रकाश राजभर बोले- इंडिया गठबंधन लूटमार गिरोह, ईडी सीबीआई कर रही अच्छा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.