गाजीपुर: जिले के दो अलग-अलग गांवों में आग लगने की घटना सामने आई. करंडा के बड़हरिया गांव में सात झोपड़ियों में आग लग गई. वहीं सैदपुर के तोगापुर गांव में भी संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई, जिसमें एक मवेशी बुरी तरह से झुलस गया.
जिले के करंडा के बड़हरिया गांव में एक परिवार ने पूजा के बाद दीपक जलता छोड़ दिया. दीपक से अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते झोपड़ी के आस पास की सात झोपड़यां जलकर राख हो गईं.
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सैदपुर के तोगापुर में भी संदिग्ध हालात में झोपड़ी मेंं आग लग गई.
इस तरह झोपड़ियों में आग लगने से गरीबों का रखा राशन, कपड़ा, पशुओं का चारा, बिस्तर, चारपाई आदि जलकर नष्ट हो गया. इससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से भी नीचे गिर गई.