ETV Bharat / state

पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ नामाकंन के दौरान मारपीट - गाजीपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ मारपीट

गाजीपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनकी पत्नी पर हमला किया गया. साथ ही उनका नामाकंन पत्र भी फाड़ दिया गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. पीड़ित पक्ष ने मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक अलका राय के भतीजे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ हुई मारपीट
पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ हुई मारपीट
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:28 AM IST

गाजीपुर: जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजपा विधायक प्रतिनिधि पर विपक्षी का नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. जनपद में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीडीसी पद के नामांकन के लिए ब्लॉक में जा रहे थे. तभी उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. उनका नामांकन फार्म भी फाड़ दिया गया.

नामाकंन के दौरान मारपीट

यह भी पढ़ें: निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, जालसाजों पर मुकदमा दर्ज

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पर्चा फाड़ने पर पुलिस को दी तहरीर

पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटूर राय और उनकी पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी तहरीर में मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय उर्फ मुन्ना और उनके साथियों पर मारपीट और पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया है. हलांकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनकी पत्नी ने देर शाम अपने सभी कागजात को पूरा कर नामांकन भरा है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटूर राय ने बताया कि लगातार दो बार वो और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख रही हैं. इस बार दोनों पति पत्नी बीडीसी के लिए नामांकन भरने आए थे. तभी उन पर अचानक से हमला हुआ. उस वक्त सैकड़ों लोग ब्लॉक में मौजूद रहे और लोगों ने अपनी आंखों से इस पूरी वारदात को देखा. ब्लॉक प्रमुख की इस सीट पर अंसारी बंधुओं के समर्थकों का हमेशा से दबदबा रहा है, लेकिन इस बार विधायक अलका राय और उनके समर्थकों की नजर इस सीट पर है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित के द्वारा उन्हें तहरीर मिल गई है. तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

गाजीपुर: जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजपा विधायक प्रतिनिधि पर विपक्षी का नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. जनपद में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीडीसी पद के नामांकन के लिए ब्लॉक में जा रहे थे. तभी उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. उनका नामांकन फार्म भी फाड़ दिया गया.

नामाकंन के दौरान मारपीट

यह भी पढ़ें: निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, जालसाजों पर मुकदमा दर्ज

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पर्चा फाड़ने पर पुलिस को दी तहरीर

पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटूर राय और उनकी पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी तहरीर में मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय उर्फ मुन्ना और उनके साथियों पर मारपीट और पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया है. हलांकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनकी पत्नी ने देर शाम अपने सभी कागजात को पूरा कर नामांकन भरा है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटूर राय ने बताया कि लगातार दो बार वो और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख रही हैं. इस बार दोनों पति पत्नी बीडीसी के लिए नामांकन भरने आए थे. तभी उन पर अचानक से हमला हुआ. उस वक्त सैकड़ों लोग ब्लॉक में मौजूद रहे और लोगों ने अपनी आंखों से इस पूरी वारदात को देखा. ब्लॉक प्रमुख की इस सीट पर अंसारी बंधुओं के समर्थकों का हमेशा से दबदबा रहा है, लेकिन इस बार विधायक अलका राय और उनके समर्थकों की नजर इस सीट पर है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित के द्वारा उन्हें तहरीर मिल गई है. तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.