गाजीपुर: जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनिक्सा गांव में खाना बनाते वक्त गैस का पाइप फटने से आग लग गई. आग की चपेट में आने से सास-बहू समेत पिता-पुत्री बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल आग की लपटों में सास-बहू घिर गई थी. उन्हें बाहर निकालने के दौरान पिता पुत्री सहित चारों लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाया. झुलसे हुए मां, बेटा और पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया है.
ईएमओ ने बताया कि भुड़कुड़ा के पनिक्सा गांव के 4 लोगों को लाया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्गविजय पांडेय की पत्नी शार्मिला, उनकी पुत्र वधू वैजंती, उसका पति मनीष पांडेय और उसकी पांच वर्षीय बेटी अंशिका आग की जद में आ गए थे. 3 कि हालात गंभीर है. वहीं बेटी आंशिका मामूली सी झुलसी हुई है.
गाजीपुर में गैस सिलेंडर में आग लगने से परिवार के चार लोग झुलसे - सिलेंडर में आग लगने से सास-बहू और पिता-पुत्री झुलसे.
गाजीपुर जिले के पनिक्सा गांव में खाना बनाते समय गैस का पाइप फटने से आग लग गई. इसमें सास बहू समेत पिता पुत्री बुरी तरह झुलस गए. सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
गाजीपुर: जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनिक्सा गांव में खाना बनाते वक्त गैस का पाइप फटने से आग लग गई. आग की चपेट में आने से सास-बहू समेत पिता-पुत्री बुरी तरह झुलस गए. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल आग की लपटों में सास-बहू घिर गई थी. उन्हें बाहर निकालने के दौरान पिता पुत्री सहित चारों लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाया. झुलसे हुए मां, बेटा और पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया है.
ईएमओ ने बताया कि भुड़कुड़ा के पनिक्सा गांव के 4 लोगों को लाया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्गविजय पांडेय की पत्नी शार्मिला, उनकी पुत्र वधू वैजंती, उसका पति मनीष पांडेय और उसकी पांच वर्षीय बेटी अंशिका आग की जद में आ गए थे. 3 कि हालात गंभीर है. वहीं बेटी आंशिका मामूली सी झुलसी हुई है.