गाजीपुर: बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के तटवर्ती इलाके जनपद गाजीपुर के कई गंगा घाटों पर लाशें मिलने के बाद जिला प्रशासन अब सक्रिय हो गया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पहले निगरानी समिति बनाई गई, ताकि वह श्मशान घाटों पर अपनी पैनी निगाह रख सके. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने कई श्मशान घाटों का दौरा किया.
डीएम ने शव जलाने के लिए तय किया लकड़ी का दाम
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सख्ती के साथ जनपद के लिए जलावन लकड़ी का रेट तय किया है. डीएम ने लकड़ी के रेट 650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. यदि इस मुल्य से कोई भी अधिक मूल्य पर बेचेगा उसके खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने एक लकड़ी बैंक बनाने की भी बात कही है, जिससे कि गरीब और असहाय लोगों की मदद किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: फूड प्वाइजनिंग से 217 भेड़ों की मौत, मचा हड़कंप
उन्होंने जनपद के संभ्रांत लोगों जनप्रतिनिधियों और अन्य सभी लोगों से इस लकड़ी बैंक में आगे आने की अपील की है, ताकि जनपद के गंगा नदी को स्वच्छ रखा जा सके और कोई भी शव गंगा में प्रवाहित ना हो सके.