ETV Bharat / state

गाजीपुर: जिला जज और DM ने किया जेल का निरीक्षण, रसोई प्रभारी को लगाई फटकार - गाजीपुर समाचार

गाजीपुर में जिला जज और डीएम ने जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान जज ने खाने की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताई. रसोई घर में सब्जी और दाल की गुणवत्ता ठीक न होने पर उन्होंने किचन प्रभारी को फटकार लगाई.

जिला जज और डीएम ने गाजीपुर जिला जेल का किया निरीक्षण.
जिला जज और डीएम ने गाजीपुर जिला जेल का किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:39 PM IST

गाजीपुर: जिला जज राघवेंद्र और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला कारागार गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सीजेएम सुनील कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के संबंध में जानकारी ली. खाने की क्वालिटी को लेकर जज ने नाराजगी जताई.

जेल प्रशासन से उन्होंने खाने के मैन्यू की डिटेल रजिस्टर में मेंटेन करने और सब्जियों, दालों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन और कैदियों की कोविड जांच के संबंध में जानकारी ली. कैदियों को उन्होंने प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी.

निरीक्षण के दौरान जेल के एक दिव्यांग कैदी ने अपने कटे पैर के लिए आर्टिफिशियल पैर लगवाने की गुहार जिला जज से लगाई, जिसके बाद जिला जज ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि जिला विकलांग कल्याण विभाग को पत्राचार कर जानकारी दी गई है. उपकरण प्राप्त होने पर तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा.

जेल के अंदर बिल्डिंग, बैरकों की दीवार और चहार दीवारी की खराब स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश किया. उन्होंने कहा कि इसे लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता से सर्वे कराकर दुरुस्त कराया जाए.

रसोई प्रभारी को लगाई फटकार
जिला जज ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्रत्येक दिन के मेन्यू को रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही रसोई में सब्जी और दालों की गुणवत्ता ठीक न होने पर किचन प्रभारी को फटकार लगाई और गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं रोटी बनाने की दोनों ऑटोमेटिक मशीन खराब होने पर जिला जज ने जेल प्रशासन को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया.

गाजीपुर: जिला जज राघवेंद्र और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला कारागार गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सीजेएम सुनील कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जिला जज ने सबसे पहले कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के संबंध में जानकारी ली. खाने की क्वालिटी को लेकर जज ने नाराजगी जताई.

जेल प्रशासन से उन्होंने खाने के मैन्यू की डिटेल रजिस्टर में मेंटेन करने और सब्जियों, दालों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन और कैदियों की कोविड जांच के संबंध में जानकारी ली. कैदियों को उन्होंने प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी.

निरीक्षण के दौरान जेल के एक दिव्यांग कैदी ने अपने कटे पैर के लिए आर्टिफिशियल पैर लगवाने की गुहार जिला जज से लगाई, जिसके बाद जिला जज ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि जिला विकलांग कल्याण विभाग को पत्राचार कर जानकारी दी गई है. उपकरण प्राप्त होने पर तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा.

जेल के अंदर बिल्डिंग, बैरकों की दीवार और चहार दीवारी की खराब स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश किया. उन्होंने कहा कि इसे लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता से सर्वे कराकर दुरुस्त कराया जाए.

रसोई प्रभारी को लगाई फटकार
जिला जज ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्रत्येक दिन के मेन्यू को रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही रसोई में सब्जी और दालों की गुणवत्ता ठीक न होने पर किचन प्रभारी को फटकार लगाई और गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं रोटी बनाने की दोनों ऑटोमेटिक मशीन खराब होने पर जिला जज ने जेल प्रशासन को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.