ETV Bharat / state

गाजीपुर में पीपा पुल से ही गंगा में फेंक जा रहे शव

यूपी के गाजीपुर में पुल से ही गंगा में शवों को फेंका जा रहा है. शासन-प्रशासन के निर्देश के बावजूद लोग चुपके से शवों को गंगा में फेंक रहे हैं.

author img

By

Published : May 16, 2021, 5:06 PM IST

गाजीपुरः जिले में गंगा नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. गंगा के विभिन्न घाटों पर प्रतिदिन लाशें मिल रही हैं. वहीं, कुछ अपने परिजनों की लाश गंगा में सीधे फेंक कर निकल जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला चोचकपुर श्मशान घाट पर सामने आया है. श्मशान घाट के पास पीपा पुल से परिजन शव फेंककर चुपचाप निकल गए. इसकी जानकारी श्मशान घाट के डोम ने पुलिस-प्रशासन को दी. जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर शवों को नदी से निकालकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

पुल से शव फेंककर भागे लोग
चोचकपुर श्मशान घाट के डोम मनकुवर ने बताया कि बताया कि 1 दिन पहले घाट से लगे हुए पीपा पुल से लोग लाश फेंक कर भाग गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के कहने पर घाट के किनारे लाशों को लाकर जलाया है. प्रशासन के कहने पर करीब 10 क्विंटल लकड़ी लगाकर कई लाशों को जलाया गया है. उन्होंने बताया कि कई लाश अभी भी पड़ी हुई हैं. डोम ने बताया कि प्रशासन द्वारा आगे कोई भी लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में काफी दिक्कतें भी हो रही हैं. मनवर ने बताया कि कुछ लोग लकड़ी के अभाव में लाशों को गंगा में सीधे फेंक दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-गंगा नदी में शवों के प्रवाह ने लोगों की आस्था को पहुंचाई चोट

जिलाधिकारी ने रात में भी बढ़ाई चौकशी
लाशों को गंगा में फेकने की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रात में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बतायाा कि 2 दिन पूर्व वह स्वयं और पुलिस अधीक्षक चोचकपुर घाट पर गए थे और व्यवस्थाओंं का जायजा भी लिया था. उन्होंने पीपे के पुल का भी निरीक्षण किया था. सख्ती किए जाने के बाद लोग दिन के उजाले में नहीं रात के अंधेरे में शव गंगा में फेंक रहे हैं तो चौकसी बढ़ाई जाएगी.

गाजीपुरः जिले में गंगा नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. गंगा के विभिन्न घाटों पर प्रतिदिन लाशें मिल रही हैं. वहीं, कुछ अपने परिजनों की लाश गंगा में सीधे फेंक कर निकल जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला चोचकपुर श्मशान घाट पर सामने आया है. श्मशान घाट के पास पीपा पुल से परिजन शव फेंककर चुपचाप निकल गए. इसकी जानकारी श्मशान घाट के डोम ने पुलिस-प्रशासन को दी. जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर शवों को नदी से निकालकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

पुल से शव फेंककर भागे लोग
चोचकपुर श्मशान घाट के डोम मनकुवर ने बताया कि बताया कि 1 दिन पहले घाट से लगे हुए पीपा पुल से लोग लाश फेंक कर भाग गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के कहने पर घाट के किनारे लाशों को लाकर जलाया है. प्रशासन के कहने पर करीब 10 क्विंटल लकड़ी लगाकर कई लाशों को जलाया गया है. उन्होंने बताया कि कई लाश अभी भी पड़ी हुई हैं. डोम ने बताया कि प्रशासन द्वारा आगे कोई भी लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में काफी दिक्कतें भी हो रही हैं. मनवर ने बताया कि कुछ लोग लकड़ी के अभाव में लाशों को गंगा में सीधे फेंक दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-गंगा नदी में शवों के प्रवाह ने लोगों की आस्था को पहुंचाई चोट

जिलाधिकारी ने रात में भी बढ़ाई चौकशी
लाशों को गंगा में फेकने की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रात में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बतायाा कि 2 दिन पूर्व वह स्वयं और पुलिस अधीक्षक चोचकपुर घाट पर गए थे और व्यवस्थाओंं का जायजा भी लिया था. उन्होंने पीपे के पुल का भी निरीक्षण किया था. सख्ती किए जाने के बाद लोग दिन के उजाले में नहीं रात के अंधेरे में शव गंगा में फेंक रहे हैं तो चौकसी बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.