गाजीपुर: जनपद के नंदगज थाना क्षेत्र में एक बस की चपेट में तीन दोस्त आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य दो की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीन युवक नंदगंज स्थित शोहराब बाबा की मजार से शुक्रवार को वापस अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में धरवा गैस गोदाम के पास पिकअप को ओवर टेक करने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गए. इसी दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में तीनों दोस्त आ गए. जिसमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर किया गया. जहां वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.
चश्मदीद सुरेश के अनुसार महराजगंज निवासी राहुल बिंद (22), गोविंदा बिंद (23) और पारस बिंद(23) एक ही बाइक से शुक्रवार को नंदगज बाजार में शोहराब बाबा के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर घर वापस लौटने के दौरान एक पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में वाराणसी जा रही यात्री बस के नीचे आ गए. जिसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने घायल गोविंदा और पारस को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां अस्पताल ले जाते समय गोविंदा की मौत हो गई. जबकि पारस को स्थानीय नंदगंज पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वाराणसी ले जाते समय पारस की भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: पत्नी को कोचिंग सेंटर छोड़कर आ रहे युवक की कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही मौत
यह भी पढ़ें: टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत और 6 घायल