ETV Bharat / state

गाजीपुर में पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 82 लाख की हेरोइन बरामद - heroin smuggler in ghazipur

यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस, स्वाट टीम और सर्विंलास टीम ने हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 82 लाख की हेरोइन बरामद की है.

मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र
मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 6:10 PM IST

गाजीपुरः जिले में पुलिस लगातार ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उनके कई प्रांतों में फैले जाल को तोड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी सर्विलांस, स्वाट टीम और मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 82 लाख की हेरोइन बरामद की है.

थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा क्रासिंग के पास से वीरेंद्र कुमार यादव और इंद्रदेव कुशवाहा को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 820 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. तस्कर वीरेंद्र कुमार मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के केशवपुर का, जबकि इंद्रदेव कुशवाहा जंगीपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर का रहने वाला है. ये दोनों शातिर और सफेदपोश किस्म के तस्कर हैं.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन दोनों को रंगे हाथ माल सहित गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गयी थी. वहीं, जो अभियुक्त आज गिरफ्तार किए गए हैं वे भी इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया है कि पैसों के लालच में ये शातिर स्मगलर भोले-भाले लोगों को नशे की लत लगाने के साथ ड्रग्स कारोबार के दलदल में भी फंसा रहे हैं. इसी नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त करने की कार्रवाई में लगातार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.

पढ़ेंः पुलिस के शिकंजे में फंसा तस्कर, करोड़ों की अफीम के साथ गिरफ्तार

गाजीपुरः जिले में पुलिस लगातार ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उनके कई प्रांतों में फैले जाल को तोड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी सर्विलांस, स्वाट टीम और मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 82 लाख की हेरोइन बरामद की है.

थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हाटा क्रासिंग के पास से वीरेंद्र कुमार यादव और इंद्रदेव कुशवाहा को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 820 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. तस्कर वीरेंद्र कुमार मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के केशवपुर का, जबकि इंद्रदेव कुशवाहा जंगीपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर का रहने वाला है. ये दोनों शातिर और सफेदपोश किस्म के तस्कर हैं.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन दोनों को रंगे हाथ माल सहित गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गयी थी. वहीं, जो अभियुक्त आज गिरफ्तार किए गए हैं वे भी इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया है कि पैसों के लालच में ये शातिर स्मगलर भोले-भाले लोगों को नशे की लत लगाने के साथ ड्रग्स कारोबार के दलदल में भी फंसा रहे हैं. इसी नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त करने की कार्रवाई में लगातार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.

पढ़ेंः पुलिस के शिकंजे में फंसा तस्कर, करोड़ों की अफीम के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.