ETV Bharat / state

गाजीपुर में जिम जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक अपने दोस्तों के साथ जिम जा रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.

Youth shot dead in Ghazipur
Youth shot dead in Ghazipur
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 1:32 PM IST

घटना की जानकारी देते गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह.

गाजीपुरः जिले के मरदह थाना क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जिम जा रहा था. तभी बदमाशों ने युवक पर मरदह बाजार के कंसहरी मोड़ पर हमला कर दिया. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल गया. आनन-फानन में उसके साथी उसे अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जांच में पता चला कि क्षेत्र के बसपुर (मुस्तफाबाद) के रहने वाले विंध्याचल राजभर (21) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली उसके दाहिने कंधे में लगी, जो उसके सीने को भेदती हुई निकल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसपी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो दिन पहले कंसहरी मोड़ पर उसका झगड़ा हुआ था, फिर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली थी. बुधवार को विंध्याचल अपने दो दोस्तों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर जिम के लिए निकला था. तभी उसकी बाइक का पीछा करते हुए बदमाश पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

घटना की जानकारी देते गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह.

गाजीपुरः जिले के मरदह थाना क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से जिम जा रहा था. तभी बदमाशों ने युवक पर मरदह बाजार के कंसहरी मोड़ पर हमला कर दिया. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल गया. आनन-फानन में उसके साथी उसे अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जांच में पता चला कि क्षेत्र के बसपुर (मुस्तफाबाद) के रहने वाले विंध्याचल राजभर (21) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली उसके दाहिने कंधे में लगी, जो उसके सीने को भेदती हुई निकल गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसपी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो दिन पहले कंसहरी मोड़ पर उसका झगड़ा हुआ था, फिर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली थी. बुधवार को विंध्याचल अपने दो दोस्तों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर जिम के लिए निकला था. तभी उसकी बाइक का पीछा करते हुए बदमाश पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.