गाजीपुर : भांवरकोल इलाके के कबीरपुर अवथही पखनपुरा अंडरपास के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े गो तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा फरार हो गया. पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, कंटेनर समेत 21 गौवंशों को बरामद किया है.
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि भांवरकोल थाने की टीम द्वारा कुंडेसर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निकास द्वार पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचनान पर शुक्रवार को मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध कंटेनर को रुकने का इशारा करने पर चालक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद बैरियर तोड़कर भांवरकोल की तरफ भागने लगा. इसकी सूचना आरटी सेट कंट्रोल रूम को देते हुए थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा उसका पीछा किया जाने लगा.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर ने पुलिस टीम के साथ भागते कंटेनर की ग्राम कबीरपुर अवथही पखनपुरा अंडरपास के घेराबंदी की. दोनों तरफ से पुलिस द्वारा घिरा पाकर कंटेनर चालक व उसमे बैठे दो अन्य तस्करों सागौन के बगीचे में कंटेनर रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक गौ तस्कर घायल हो गया. साथ ही दूसरे तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक गो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. वहीं पुलिस ने घायल गो तस्कर अकबर खान पुत्र जाकिर खान निवासी वर्तमान पता 227/169A बेलीगांव थाना कैंट जिला प्रयागराज स्थायी पता ग्राम धावा शरीफ थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. इसके अलावा शुभम गुप्ता पुत्र शिवलखन गुप्ता निवासी 232A/173A बेलीगांव थाना कैंट जिला प्रयागराज को भी पुलिस ने पकड़ा है.
यह भी पढ़ें : कासगंज में किशोर की पीट-पीटकर हत्या, सीढ़ियों पर मिला शव