ETV Bharat / state

जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय बोले- अपराधियों के लिए ही बनी है गोली - जीवा की हत्या पर आनंद राय का बयान

लखनऊ में बुधवार की शाम कोर्ट रूम में मुख्तार अंसारी के पुराने करीबी माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई. हमलावर वकील के वेश में आया था. इस वारदात के बाद आनंद राय का बयान सामने आया है.

जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय का बयान.
जीवा की हत्या के बाद आनंद राय का बयान.
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 5:49 PM IST

जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय का बयान.

गाजीपुर : लखनऊ कोर्ट में बुधवार की शाम माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. माफिया का नाम गाजीपुर के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में सामने आया था. जीवा ने उस दौरान कार की बोनट पर चढ़कर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं. जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के परिवार में खुशी का माहौल है. कृष्णानंद राय के भतीजे व भावर कोल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय उर्फ मुन्ना ने कहा कि गोलियां अपराधियों के लिए ही बनी होती हैं.

आनंद राय उर्फ मुन्ना ने कहा कि जीवा, विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में नामजद था. वह मुख्तार अंसारी का हार्ड कोर शूटर रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बदमाश बनता है तो उसके लिए गोली बनती है, चाहे वह गोली पुलिस की हो या फिर बदमाश की. यह बदमाश एक बदमाश की ही गोली से मारा गया.

आनंद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. मुख्तार अंसारी को हाल ही में आजीवन कारावास की सजा हुई है. इसके अलावा जितने भी गुंडे और बदमाश हैं, वह जेल में हैं. उत्तर प्रदेश अमन की राह पर है. हम सब यही चाहते हैं कि अमन बना रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका और सीएम पर पूरा भरोसा है. जो भी मामले बचे हुए हैं उस पर भी हमें न्याय मिलेगा

बता दें कि लखनऊ में बुधवार की शाम कोर्ट रूम में वकील के वेश में आए हमलावार ने जीवा की हत्या कर दी थी. जीवा मुजफ्फरनगर में एक क्लीनिक पर कंपाउंडर था. उसने क्लीनिक के मालिक को ही अगवा कर लिया था. जीवा ने कोलकाता के व्यापारी के बेटे को अगवा कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में महिला की मौत के बाद लोगों ने एसपी कार्यालय को घेरा, SO समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय का बयान.

गाजीपुर : लखनऊ कोर्ट में बुधवार की शाम माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. माफिया का नाम गाजीपुर के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में सामने आया था. जीवा ने उस दौरान कार की बोनट पर चढ़कर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं. जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के परिवार में खुशी का माहौल है. कृष्णानंद राय के भतीजे व भावर कोल ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय उर्फ मुन्ना ने कहा कि गोलियां अपराधियों के लिए ही बनी होती हैं.

आनंद राय उर्फ मुन्ना ने कहा कि जीवा, विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में नामजद था. वह मुख्तार अंसारी का हार्ड कोर शूटर रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बदमाश बनता है तो उसके लिए गोली बनती है, चाहे वह गोली पुलिस की हो या फिर बदमाश की. यह बदमाश एक बदमाश की ही गोली से मारा गया.

आनंद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. मुख्तार अंसारी को हाल ही में आजीवन कारावास की सजा हुई है. इसके अलावा जितने भी गुंडे और बदमाश हैं, वह जेल में हैं. उत्तर प्रदेश अमन की राह पर है. हम सब यही चाहते हैं कि अमन बना रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका और सीएम पर पूरा भरोसा है. जो भी मामले बचे हुए हैं उस पर भी हमें न्याय मिलेगा

बता दें कि लखनऊ में बुधवार की शाम कोर्ट रूम में वकील के वेश में आए हमलावार ने जीवा की हत्या कर दी थी. जीवा मुजफ्फरनगर में एक क्लीनिक पर कंपाउंडर था. उसने क्लीनिक के मालिक को ही अगवा कर लिया था. जीवा ने कोलकाता के व्यापारी के बेटे को अगवा कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में महिला की मौत के बाद लोगों ने एसपी कार्यालय को घेरा, SO समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.