गाजीपुर: जनपद में गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
मामला नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के पास का है. आज गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका नाबालिग थी. युवक पेशे से मैकेनिक था और वाराणसी का रहने वाला था. वहीं नाबालिग लड़की बिरनों क्षेत्र की रहने वाली थी. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों बुधवार से अपने-अपने घर से लापता थे.
बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल बुधवार से ही नोनहरा थाना क्षेत्र में घूम रहे थे. ग्रामीणों ने जब दोनों से पूछताछ की थी तो उन्होंने रिश्तेदार के यहां जाने की बात कही थी. आज प्रेमी युगल ने मुबंई से सीतामढ़ी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को शवों के पास एक प्रेम पत्र, युवक का आधार कार्ड और पर्स मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.