गाजीपुर: जिले में भाकपा ने यातायात नियमों में बदलाव और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर धरना दिया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मोटर व्हीकल एक्ट और बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर सरजू पांडे पार्क में धरना दिया. भाकपा ने नये मोटर अधिनियम में संशोधन की मांग की और कहा कि नए अधिनियम से भ्रष्टाचार बढ़ा है.
भाकपा ने दिया धरना-
- मोटर व्हीकल एक्ट और बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
- कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर में पत्रकार पर मिड डे मील की हकीकत दिखाने पर हुई कार्रवाई का विरोध किया.
- कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर के पत्रकार पर हुई एफआईआर को वापस लिये जाने की मांग की.
- सरकार से बिजली के दरों में वृद्धि पर भी रोक लगाने की मांग की.
पढ़ें:- हरदोई: लोहारों ने अपने हक के लिए किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
भाकपा का कहना है कि यातायात नियमों में हुये बदलाव से पुलिस भ्रष्टाचार का खुला खेल खेल रही है. आम जनता को इससे परेशानियां झेलनी पड़ रही है. एक्ट में बदलाव के बाद पुलिस जनता को परेशान कर रही है. वाहन की कीमत से ज्यादा का चालान काटा जा रहा है. उन्होंने मांग की कि एक्ट में बदलाव किया जाये, जिससे जनता को राहत मिले.
नये मोटर अधिनियम एक्ट, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि, मिर्जापुर के पत्रकार पर प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया है. जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
-अमेरिका सिंह यादव, जिला अध्यक्ष, भाकपा